Kasganj news अमांपुर पुलिस द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अभियोग में वांछित 03 अभि0गण को किया गिरफ्तार

थाना अमांपुर पुलिस द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, मारपीट व गाली गलौच के अभियोग में वांछित 03 अभि0गण को किया गिरफ्तार, मा0 न्यायालय के समक्ष किया पेश ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 29.05.2025 को थाना अमांपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गैंदूपुरा में पंचशील झंडो के उतारने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने व गाली गलौच एवं मारपीट किये जाने के सम्बन्ध में थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 197/25 धारा 191(2),115(2), 352,351(3), 299 बीएनएस पंजीकृत किया गया, के वांछित 03 अभि0गण 1.अजय पुत्र सुखपाल 2.सुनील पुत्र राज कुमार 3.रंजीत पुत्र रामबाबू नि0गण गेंदूपुरा थाना अमांपुर कासगंज को क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा ग्राम गैंदूपुरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।