हत्या के फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत मिरहची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मिरहची पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 43/2025 धारा 103(1), 238(क), 309(6), 317(2) बीएनएस में वांछित चल रहे आरोपी संजय उर्फ अजय पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी पैठ मोहल्ला, कस्बा व थाना मारहरा, जनपद एटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरामदगी: गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से दो ई-रिक्शा की बैटरियां बरामद की गई हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर गौतम उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह हेड कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी कांस्टेबल गजेश कुमार पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को सराहना के पात्र बताया है।