8 मार्च को "अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गोष्ठी (सेमिनार) का होगा आयोजन

8 मार्च को "अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गोष्ठी (सेमिनार) का होगा आयोजन
एटा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधन में "अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर माननीय श्री दिनेश चन्द, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा की अध्यक्षता में दिनांक 08 मार्च 2025 को समय प्रातः 11.30 बजे न्यायालय परिसर एटा के बहुउद्देशीय हॉल में 'महिला सशक्तिकरण चुनौतियाँ एवं अवसर' विषय पर एक गोष्ठी (सेमिनार) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उ०प्र० राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, डॉ० बबीता चौहान को मुख्य अतिथि के रूप में तथा एटा जनपद की महिला जन प्रतिनिधिगण एवं समस्त सरकारी विभागों के महिला अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को प्रतिभागी के रूप में आमंत्रित किया गया है। "
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर एटा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जायेगा, जिस बावत् सम्बन्धित विभागों से महिला अधिकारीगण/कर्मचारीगण के नाम प्राधिकरण, एटा को प्राप्त हुए हैं। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु श्री कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा जनपद की महिलाओं से अनुरोध किया गया है कि दिनांक 08 मार्च 2025 को समय प्रातः 11.30 बजे न्यायालय परिसर एटा के बहुउद्देशीय हॉल में 'महिला सशक्तिकरण चुनौतियाँ एवं अवसर' विषय पर आयोजित गोष्ठी (सेमिनार) में प्रतिभाग हेतु उपस्थित होने की कृपा करें।