मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मेडिकल ऑफिसर द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की चल रही मंडल स्तरीय ई.एम.टी. ट्रेनिंग का किया निरीक्षण

Mar 1, 2025 - 18:52
 0  11
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मेडिकल ऑफिसर द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की चल रही मंडल स्तरीय ई.एम.टी. ट्रेनिंग का किया निरीक्षण
Follow:

*मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मेडिकल ऑफिसर द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा की चल रही मंडल स्तरीय ई.एम.टी. ट्रेनिंग का किया निरीक्षण*

जनपद अलीगढ़* उत्तर प्रदेश 108 एम्बुलेन्स सेवा 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों को मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मोहनलाल गौतम जिला चिकित्सालय अलीगढ़ पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस संबंध में 108 एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि ट्रेनिंग के पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर तैयब खान द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम का निरीक्षण गया। इस तेरे दौरान डॉक्टर तैयब खान ने 108 एवं 102 पर काम करने वाले कर्मचारियों के कार्य कौशल की जानकारी ली। इसके अलावा गर्भवती औरतों और एक्सीडेंटल मरीजों को रेफर केस में अच्छे से देखभाल करते हुए अस्पताल पहुंचाएं, साथ ही अस्पताल पर डॉक्टर को पेशेंट की रास्ते में हुई गतिविधियों तथा किए हुए प्राथमिक उपचार के बारे में सही जानकारी दें।

कार्डियक अरेस्ट और चेस्ट पेन के दौरान अपने एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम सही रखें और मरीज के पास सही समय पर पहुंचे। हेड इंजरी में पेशेंट को किस तरीके से सही पोजीशन देते हुए एयरवे ब्रीदिंग को उपकरण के माध्यम से मेंटेन करते हुए सुरक्षित पहुंचाना, इन सब बातों पर विशेष चर्चा की हुई। प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि द्वारा बताए गए बिंदुओं पर ट्रेनिंग के दौरान विशेष ध्यान दिया जाएगा। ट्रेनिंग में अलग-अलग जनपद अलीगढ़ बुलंदशहर गौतम बुध नगर और गाजियाबाद के ई.एम.टी. शामिल हुए एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए लखनऊ से आए ट्रेनर संजीव कुमार, क्वालिटी लीडर प्रशांत कुमार पांडे एवं अभिषेक कुमार , मौजूद रहे।