दिल्ली का युवक बाबा बनने आया मथुरा, 8 दिन मुकर्म किया महंत ने और फिर
दिल्ली का युवक बाबा बनने आया मथुरा, 8 दिन मुकर्म किया महंत ने और फिर

UP News : मथुरा में दिल्ली से एक युवक संत बनने के लिए खुशी-खुशी आया. मथुरा आकर वह बरसाने के एक आश्रम में रहने लगा. युवक की काफी कम उम्र थी, लेकिन जीवन के मोह-माया को त्याग करके वह संन्यासी बनना चाहता था। जिसके बाद वह आश्रम में रहकर हर वह काम करने लगा जो एक संन्यासी बनने के लिए जरूरी होता है।
लेकिन एक रोज आश्रम का ही एक साधु उसे एक कमरे में बंद कर देता है. 8 दिन वह युवक उस कमरे में बंद रहा. जब उस कमरे से वह बाहर आया तो उसने जो बताया सुन हर किसी के होश उड़ गए। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला। बताते चलें, बरसाना से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल, संन्यास लेने के लिए बरसाना के आश्रम में रह रहे दिल्ली के युवक के साथ आश्रम के ही महंत ने कुकर्म किया, जब पीड़ित ने भागने का प्रयास किया तो उसको बंधक बनाकर लिया गया. वहीं पुलिस ने अभी तक पूरे मामले की सिर्फ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित युवक दिल्ली का रहने वाला है. पिछले दिनों इसकी मुलाकात दिल्ली में ही एक साधु से हुई, जिसका नाम निशांत उर्फ नंद गोपाल था और वह बरसाना के महल वृंदावन भजन कुटीर राधा नगरी का महंत है. युवक का आरोप है कि निशांत उर्फ नंद गोपाल उसे सन्यास दिलाने के लिए बरसाना ले आया और महल वृंदावन भजन कुटीर बरसाने में ही रखने लगा। यहां पर जब भजन कुटीर के मुख्य महंत राधा मोहन दास 12 जनवरी को आश्रम छोड़कर चले गए, तब निशांत उर्फ नंद गोपाल ने उसके साथ कुकर्म किया और जब उसने भागने का प्रयास किया तब एक कमरे में बंधक बना लिया।
युवक का आरोप है कि निशांत उर्फ नंद गोपाल युवकों को किन्नर बनाने का काम भी करता है और वह उसे भी किन्नर बनाना चाहता था। पीड़ित युवक ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने पूरा मामला सिर्फ मारपीट में दर्ज किया है, कुकर्म की धाराओं में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।