युवती का आरोप, कहा- युवक ने उसकी बनाई न्यूड VIDEO, फिर करवाने लगा देह व्यापार का धंधा

युवती का आरोप, कहा- युवक ने उसकी बनाई न्यूड VIDEO, फिर करवाने लगा देह व्यापार का धंधा

Jul 20, 2023 - 15:25
Jul 20, 2023 - 15:22
 0  41
युवती का आरोप, कहा- युवक ने उसकी बनाई न्यूड VIDEO, फिर करवाने लगा देह व्यापार का धंधा
Follow:

 जालंधर। पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने एक युवती ने बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने जालंधर के एक युवक पर देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया है।

युवती के मुताबिक उक्त युवक उससे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाता है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंची एक युवती ने शहर के एक युवक पर देह व्यापार का धंधा करवाना का आरोप लगाया। युवती ने मीडिया को बताया कि उक्त युवक उससे जबरन देह व्यापार का धंधा करवाता है। यही नहीं, वह उसके साथ मारपीट करता है।

पीड़िता के मुताबिक उक्त युवक ने उसकी नहाते हुए नग्न फोटो खींच ली। जिसके बाद युवत उसे ब्लैकमेल करना लगा। इसके बाद उसे बदनाम करने की धमकी देकर गलत काम शुरू करवा दिया।

पीड़िता ने बताया कि वह 3 साल से अपनी आंटी के घर रहती थी। जहां पर उसके साथ यह हादसा हुआ।