Etah News : बिजली तार चोर गैंग के 7 अभियुक्त 6 कुंटल तार व सवा लाख रुपयों सहित गिरफ्तार
Etah News : बिजली तार चोर गैंग के 7 अभियुक्त 6 कुंटल तार व सवा लाख रुपयों सहित गिरफ्तार
 
                                एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस एवं जनपदीय सर्विलांश/स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में तार चोरी करने वाले गैंग हुआ भंडा फोड़, 07 अभियुक्त गिरफ्तार । निशानदेही व मौके से चोरी किये गये बिजली के तार (वजन लगभग 6 किवंटल 50 कि0ग्रा0), चोरी करने के उपकरण, 1,25,000 रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप बरामद ।
घटना का विवरण/अनावरण - दिनांक-14.01.2025 को जसरथपुर थानाक्षेत्र में तथा दिनांक-15.01.2025 को जैथरा थानाक्षेत्र में आर0डी0एस0एस0 योजनान्तर्गत डाली जा रही 11 के0वी0 विद्युत लाइन के निर्माण का कार्य चल रहा है इस कार्य में लाइन के लिए डाले गये कई पोलों के बीच के विद्युत तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्रभारी निरीक्षक जैथरा के नेतृत्व में सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम तैयार की गयी जिसके अथक प्रयासों से तार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए उपरोक्त दोनों घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
 
            
तथा निशानदेही पर चोरी किए गये विजली तार(650 कि0ग्रा0) चोरी करने वाले उपकरण व 125000 रु0 नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक मैक्स पिकअप को बरामद किया गया है। अनावरित अभियोगः- 1. मुअस0– 04/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात थाना जसरथपुर पर पंजीकृत किया गया। 2. मुअस0– 14/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात थाना जैथरा पर पंजीकृत किया गया। *मुख्य बिंदुः- 1. अभियुक्त गण एक संगठित गिरोह के सदस्य है। 2. शिवकुमार कबाड़ का काम करता है, साथ ही कबाड़ के काम की आड़ में शिवकुमार अमन, रोहित, जितेन्द्र व गौरव साथ मिलकर बिजली के तार चोरी भी चोरी करता है। 3. अभियुक्तगण चोरी के तारों को साकिर व विष्णु को बेचते हैं और उससे मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। 4. अभियुक्त साकिर और विष्णु चोरी के तार खरीदने आए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता– 1. गौरव पुत्र सप्पू गुप्ता निवासी बैगलपुर थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद (उम्र करीब 19 वर्ष) 2. विष्णू पुत्र जवाहार लाल निवासी धनीपुर मंडी थाना गांधीपार्क जिला अलीगढ(उम्र करीब 31 वर्ष) 3. रोहित पुत्र विजयपाल निवासी घुसूपुरा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी (उम्र करीब 20 वर्ष) 4. शिवकुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी मौ0 नेहरूनगर कस्बा व थाना जैथरा जिला एटा (उम्र करीब 40 वर्ष) 5. जितेन्द्र कुमार पुत्र दिनेशचन्द्र निवासी मौहल्ला बढैयान कस्बा व थाना जैथरा जिला एटा (उम्र करीब 27 वर्ष) 6. शाकिर पुत्र साबिर निवासी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जिला अलीगढ (उम्र करीब 32 वर्ष) 7. अमन कुमार पुत्र रविलाल निवासी घुसूपुरा थाना कुर्रा जिला मैनपुरी (उम्र करीब 24 वर्ष) आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त जितेन्द्र का आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 219/16 धारा 302/323/504 भादवि व 3(2)(5) एससी / एसटी एक्ट थाना जैथरा जिला एटा।
अभियुक्त शिवकुमार का आपराधिक इतिहास- 1.मु0अ0सं0 206/22 धारा 147/148 /323/324/325/504 भादवि थाना जैथरा जिला एटा। *बरामदगी – 1. लगभग 650 किग्रा बिजली का तार, 2. 1,25,000 रूपये नगद 3. घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप संख्या यूपी 81 डीटी 9901 4. बिजली के तार चोरी करने के उपकरण कटर आदि
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            