पीड़िता ने अभियुक्त द्वारा धमकाए जाने और उसकी गिरफ्तारी न होने पर एसपी से मिले

Nov 18, 2024 - 18:56
 0  24
पीड़िता ने अभियुक्त द्वारा धमकाए जाने और उसकी गिरफ्तारी न होने पर एसपी से मिले

पीड़िता ने अभियुक्त द्वारा धमकाए जाने और उसकी गिरफ्तारी न होने पर एसपी से मिले इटावा । पति को जान से मारने की नीयत से एक राय होकर बुरी तरह से लात घूंसों डंडों एवं कुल्हाड़ी से वार कर अभियुक्तों द्वारा गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न करने के प्रकरण में दर्ज एफ.आई.आर में वांछित अभियुक्तों में शेष एक अभियुक्त द्वारा घर पर चढ़कर सभी परिवरीजनों को जान से मारने की धमकी दिए जाने, एवं अभी तक शेष अभियुक्त को जेल ना भेजे जाने की शिकायत को लेकर आज पीड़ित विजय की पत्नी प्रियंका निवासी कसऔआ थाना बढ़पूरा ने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा से मिलकर गुहार लगाई और जल्द शेष अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की मांग की।

उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेजने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के प्रयास हेतु प्रार्थनी ने एसपी को धन्यवाद दिया, और बताया की शेष वांछित सबसे खतरनाक अभियुक्त के द्वारा प्रार्थनी को दिनांक 12 नवंबर को घर पर अपराह्न दो बजे आकर धमकी दी गई और कहा गया की, समस्त परिवार को मैं जान से मारकर ही जेल जाऊंगा उस दिन तो तेरा पति बच गया लेकिन अब तुम में से कोई भी बच नहीं पाएगा। इससे घबराई हुई प्रार्थनी ने एसपी का दरवाजा खटखटाया और उन्हे घटना से जुड़े सभी तथ्यों से अवगत करवाते हुए यह भी बताया की विवेचक द्वारा मुकदमे में ढील दी जा रही है। और आपके निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया जा रहा है।

प्रत्यक्ष गवाह प्रार्थनी एवं अन्य स्वतंत्र गवाहों को धमकाने एवं केस की जांच को प्रभावित करने के प्रयास किए जा रहे है। उक्त विषय पर एसपी महोदय द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए विवेचक को टेलीफोन पर आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रार्थनी ने एसपी महोदय से पूर्ण न्याय की आशा रखते हुए प्रकरण में निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की पुरजोर मांग की।