पंजाबी मन्दिर को लेकर पंजाबी समाज हुआ जागरूक

Oct 23, 2024 - 08:02
 0  22
पंजाबी मन्दिर को लेकर पंजाबी समाज हुआ जागरूक
Follow:

एटा। यह मंदिर जो आप अखबार में देख रहे हैं वह एटा के ठंडी सड़क पर रघुनाथ जी महाराज का मंदिर है जो की पंजाबी बिरादरी का है इस मंदिर पर 70 साल से पंजाबी बिरादरी इसकी सेवा कर रही है और अब तक करती आ रही है इसमें एक पुजारी कार्यरत थे जिनका देहांत गत वर्ष हो गया उनकी बीमारी के दौरान उनका एक पुत्र जो कथित पत्रकार भी है वह मंदिर परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहा है ।

पुजारी जी की मृत्यु के बाद उनके परिवार से परिसर खाली करने को बोला गया उन्होंने 6 माह का समय मांगा 6 माह होने के बाद जब उसे खाली करने को कहा गया तो समाज के प्रति उल्टा सीधा बोलने लग गया और और बोलने लगा कि कैसे खाली करा सकते हो मंदिर को पंजाबी बिरादरी के होने पर भी सवाल उठाने लग गया और झूठी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी पिछले मंगल को दान पत्र खाली करने के दौरान पंजाबी समाज को धमकी दी और हमारे सचिव जो की मंदिर का दान पत्र खाली कर रहे थे उनको शराब के नशे में देख लेने की धमकी दी जिसकी Fir हमने कोतवाली नगर में 16 तारीख को दर्ज कराई ।

मंदिर में करीब दो-तीन महीने से आतंक मचा रखा है ऊपर से पानी आने की वजह से मंदिर की छत क्षतिग्रस्त हो गई है जिसको वह रिपेयर करने भी नहीं दे रहा है अब हिंदू समाज के अन्य लोगों को भी हम सूचना दे रहे हैं कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है कृपया आप लोग भी हमारा सहयोग करें और इस प्रकरण में मंदिर से जानकारी ले लें कि जो भी हम जानकारी दे रहे हैं वह सत्य है कि नहीं कृपया आप लोग हमारा सहयोग करें।