प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत मचा हड़कंप, सो रहा स्वास्थ्य विभाग

Oct 1, 2024 - 07:22
 0  5
प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत मचा हड़कंप, सो रहा स्वास्थ्य विभाग
Follow:

प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत मचा हड़कंप, सो रहा स्वास्थ्य विभाग

–प्रसूता महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म मौत, पितौरा गांव का है मामला –क्षेत्र में चल रहे हैं अवैध रूप से कई अस्पताल

कायमगंज/ फर्रुखाबाद कायमगंज क्षेत्र में अवैध डिलीवरींयों का धंधा जोर-जोर से चल रहा है आए दिन प्रसूता महिलाओं की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं इस सब के बावजूद स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा है। बताते चलें नगर व आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं जहां कोई ना कोई प्रसूता की जान पर बनती है या फिर उसकी मौत हो जाती है।

ऐसा ही एक मामला आज शनिवार देर शाम देखने को मिला जब नगर से सटे गांव पितौरा में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि बबली पत्नी शादिर अली उम्र 30 वर्ष निवासी पितौरा को तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिजन द्वारा गांव के ही एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां बबली ने एक पुत्र को जन्म दिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

अस्पताल संचालक द्वारा महिला को यह कहते हुए कि मरीज की हालत ज्यादा खराब है इसे अच्छे अस्पताल में भर्ती करो कहकर अस्पताल से निकाल दिया गया। महिला के परिजन उसे लेकर कायमगंज सीएससी पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

महिला के परिजन बबली के शव को लेकर घर चले गए हैं हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा इस प्राइवेट अस्पताल पर कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है। महिला के पति साबिर अली ने बताया की महिला ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया था । नवजात शिशु की हालत ठीक है।