बारावफात और गणेश चतुर्थी को लेकर पीस मीटिंग आयोजित

Sep 7, 2024 - 08:43
 0  31
बारावफात और गणेश चतुर्थी को लेकर पीस मीटिंग आयोजित
Follow:

बारावफात और गणेश चतुर्थी को लेकर पीस मीटिंग आयोजित

शिकोहाबाद। थाना कोतवाली परिसर शिकोहाबाद में एसपीआरए अखिलेश भदौरिया, नायब तहसीलदार बज्रदास सिंह एंव थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के संयुक्त तत्वाधान में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। आज शुक्रवार को आगामी त्यौहार बारावफात व गणेश चतुर्थी एंव विश्वकर्मा पूजा को लेकर दोनों वर्ग के लोगों को पीस कमेटी में बुलाया गया सभी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर एसपीआरए अखिलेश भदौरिया ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए वहीं उन्होंने कहा बारावफात 16 सितंबर को मनाया जाएगा। उस दिन बाजार में भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए। जिससे जुलूस के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो वही नायब तहसीलदार बज्रदास सिंह ने कहा कि बारावफात वाले दिन नगर में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए जो जगह पहले से ही चिन्हित की गई है, वहीं गणेश चतुर्थी व बारावफात के जुलूस को उन्हीं रास्तों से निकला जाए वहीं उन्होंने कहा हुरदंग करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा अगर कोई भी किसी भी तरह की अफवाह फैलता हुआ दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दें। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कह कि मौजूदा समय गणेश चतुर्थी का पर्व चल रहा है। आगामी दिनों बारावफात है। ऐसे में त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए। त्योहार को मिलजुल कर मनाए, जिससे भाईचारे की मिसाल कायम रहे। उन्होंने कहा कि अमन चैन से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा कोई काम न करें, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति की भावना आहत हो। इस मौके पर अब्दुल वाहिद, मौलाना हबीव अशरफ, सलीम कादरी, कुलदीप गुप्ता, इसरार उर्फ बब्बू, सद्दाम हुसैन, सराफत खान, अजय अग्रवाल, अनिल चडडा, सलीम मास्टर, करन सिंह सभासद , फरीद कुरैशी सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।