मै इतनी मार नहीं खा पाऊंगी, मम्मी-पापा में आपको छोड़कर जा रही हूं, जानें एक बेटी की सच्चाई

मै इतनी मार नहीं खा पाऊंगी, मम्मी-पापा में आपको छोड़कर जा रही हूं, जानें एक बेटी की सच्चाई

Jul 23, 2024 - 19:41
 0  1.1k
मै इतनी मार नहीं खा पाऊंगी, मम्मी-पापा में आपको छोड़कर जा रही हूं, जानें एक बेटी की सच्चाई
Follow:

UP : कन्नौज जिले के तालग्राम कोतवाली क्षेत्र में किसी युवक से फोन पर बात करने से खफा माता-पिता ने निजी स्कूल में शिक्षिका बेटी को पीट दिया।

इससे आहत होकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां डॉक्टर को मृतका के कपड़ों से सुसाइड नोट मिला। इसमें शिक्षिका ने माता-पिता पर पीटने का आरोप लगाते हुए खुद की गलती भी मानी है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोजापुर गांव में एक निजी स्कूल की शिक्षिका निकेता (16) ने 20 जुलाई को फंदा लगाकर जान दे दी थी।

पोस्टमार्टम हाउस में शव के पास से मिले सुसाइड नोट के बाद खुदकुशी के कारण का पता चला सका। पत्र में लिखा है कि पापा-मम्मी मैंने कल उसके पास पहली बार फोन किया, आप दोनों कह रहे हैं कि घर पर आया था...। कितनी बार आया..., कभी कुछ, कभी कुछ कह रहे हैं। मैंने गलती की है, मुझे पता है।

लेकिन इतनी गलती पर इतनी मार नहीं खा पाऊंगी। पापा-मम्मी मैं अब आप को छोड़ कर जा रही हूं। ओके पापा मम्मी, आप सभी लोग खुश रहना, कभी मत रोना, आपको खुशी होनी चाहिए कि पांच छह लाख रुपये बच गए। लेकिन आप लोग पांच भाई बहनों को खुश रखना...। एसपी अमित कुमार आनंद ने मामले को गंभीरता से लिया। वहीं, मृतका के मामा औरैया के थाना बिधूना तिलकपुर सहार गांव निवासी गिरिजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुनीता की करीब 10 वर्ष पहले मौत हो गई थी।

उनकी दो बेटियां और एक पुत्र थे। बहनोई ने दूसरी शादी कर ली। भांजी निकेता को उसकी सौतेली मां धनदेवी और पिता संजीव कुमार प्रताड़ित करते थे, जोकि सुसाइड में भी लिखा है। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि 20 जुलाई को आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। 16 वर्षीय किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाकर आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के समय एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। नाबालिग ने अपने माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा जा रहा है। मृतका के मामा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।