केक काट सपा नेताओं ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन

Jul 1, 2024 - 20:10
 0  47
केक काट सपा नेताओं ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन
Follow:

केक काट सपा नेताओं ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन

जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी ने वर्ष 2027 में जनता के सहयोग से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने का लिया संकल्प

शमसाबाद / फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर केक काट कर दीर्घायु की कामना कर खुशगवार माहौल में मनाया जन्म दिन । उत्साह से लबरेज पार्टी जनों ने जन सहयोग से वर्ष 2027 में एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का भी संकल्प लिया । सभी ने कहा कि अभी से हम लोग जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करना शुरू कर देंगे ।

वर्तमान सत्ता पक्ष जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है । इसलिए जन अपेक्षा के अनुरूप आगामी विधानसभा चुनाव के बाद फिर इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी एडवोकेट के नगर स्थित आवास पर मनाया गया ।

जहां केक काटने के बाद सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए पार्टी के हित में संघर्ष करने का संकल्प ले जन समस्याओं के लिए संघर्ष करने का आवाहन किया l जो लोग जन्मदिवस आयोजन अवसर पर पहुंचे थे । सभी को नदीम अहमद फारूकी ने मिष्ठान वितरित कर पार्टी हित में काम करने के लिए प्रेरित किया l आयोजन अवसर पार्टी प्रदेश सचिव मंदीप सिंह, कृपाल सिंह, हर्ष गंगवार, विक्रम सिंह दिवाकर, मुवीन आलम, आनंद यादव, प्रभुदयाल यादव, आजम खां आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।