Israel : 1600 से अधिक मौत, इजरायली सेना का हमला तेज, हमास के 400 ठिकानें तबाह

Oct 10, 2023 - 12:53
 0  20
Israel : 1600 से अधिक मौत, इजरायली सेना का हमला तेज, हमास के 400 ठिकानें तबाह
Follow:

Israel Palestine War: इजरायली इलाकों में सुरक्षाकर्मियों और चरमपंथी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है।

 शनिवार से शुरू हुए हमले में अब तक दोनों तरफ से कुल 1500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। अकेले इजरायल के 900 से अधिक लोग मारे गए हैं. हालांकि अपने लोगों का बदला लेने के लिए इजरायली सेना ने भी हमला तेज कर दिया है।

गाजा पट्टी में इजरायली हमले में हमास के 680 लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा होने के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को अपना निशाना बनाया है।

आज इजरायल-फिलिस्तिन के बीच युद्ध का चौथा दिन है. इजरायल ने अपनी सीमा पर 3 लाख सैनिकों की तैनाती की है । इजराइल सेना ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की, 3 दिन तक शेल्टर होम में रहने को कहा गया । बीते सोमवार को इजरायल की वायु सेना ने सोमवार को कई परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे।