2 अक्टूबर का दिन - आदमी सौ वर्ष जी लेता हैं

Oct 1, 2023 - 16:50
 0  46
2 अक्टूबर का दिन - आदमी सौ वर्ष जी लेता हैं
Follow:

2 अक्टूबर का दिन -

आदमी सौ वर्ष जी लेता हैं ,

कोई - कोई सौ अथवा डेढ़ सौ वर्ष जी लेता है ।

जीवन में घटना ( आऊखे की घड़ी ) घटित ( समय आना ) होती है और कुछ दिनों बाद विस्मृति के गर्त में चली जाती है ।

आदमी को जो चिरजीवी बनाता है वह है उसके गुण ।

ऐसे ही थे सत्य के पुरोधा महात्मा गाँधी । 

महात्मा गाँधी का जीवन अहिंसा ,मैंत्री, करुणा आदि गुणों से ओत - प्रोत था ।

महात्मा गाँधी का जीवन हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है ।

 इस दिशा में जो आगे बढ़ जाता है, उसका जीवन विकास की और अग्रसर होता जाता है ।

जीवन एक कसौटी हैं । हर आदमी की परीक्षा होती है और हर आदमी को परीक्षा देनी होती हैं ।

 जीवन के इस रण की परीक्षा में सफल वही होता है जो महात्मा गाँधी के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करता है ।

महात्मा गाँधी को जन्म जयन्ति दिवस पर मेरा भावों से शत शत नमन !

 जय जवान जय किसान के उद्घोषक, सीधी-सादी वेश-भूषा के धारक, तत्कालीन प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री का भी आज जन्मदिन हैं ।

 शत शत नमन उनको व उनकी देश प्रेम की भावनाओं को।

वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उद्घोषित स्वच्छता अभियान का भी आज दिन हैं ।

इस तरह 2 अक्टूबर का दिन, तीन भिन्न-भिन्न बातों के लिए प्रसिद्ध हैं । प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़)