राशन डीलर की जाँच सही न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश

Sep 29, 2023 - 21:46
 0  16
राशन डीलर की जाँच सही न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
Follow:

राशन डीलर की जांच सही न होने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश

 शमसाबाद । उपभोक्ताओं की शिकायत पर उच्च अधिकारियों ने भेजी गांव में खदान विभाग की टीम राशन घट तोली की कोटेदार की टीम ने सही ढंग से जांच नहीं की जिससे उत्तेजित उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताकर टीम जाने के बाद जमकर काटा हंगामा और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की भी चेतावनी ।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव जैतपुर में कोटेदार राम जीत यादव की घट तोली की शिकायत उपभोक्ताओं ने कुछ दिन पूर्व उच्च अधिकारियों से की थी अधिकारियों उपभोक्ताओं की शिकायत पर टीम गठित कर दी शुक्रवार की दोपहर मार्केटिंग इंस्पेक्टर सुधांशु यादव और फर्रुखाबाद मार्केटिंग इंस्पेक्टर शरद चंद्र दुबे ने गांव के सिविलियन विद्यालय के परिसर में बैठकर विद्यालय के बाहर उपभोक्ताओं को खड़ा करके उपभोक्ताओं को एक-एक करके गेट के अंदर बुलाकर जांच की गेट के बाहर खड़े उपभोक्ताओं ने टीम के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और सही जांच न करने की बात कहने पर जांच टीम मौके पर चली गई।

 आक्रोषिक उपभोक्ताओं ने जांच टीम पर आरोप लगाते हुए कहां टीम ने सही जांच नहीं की गांव के प्रमोद कुमार मानसिंह कालीचरण रजनीश शिवपाल आदि ने बताया की टीम द्वारा काम राशन नहीं लिखा जा रहा था गांव के रामकिशन ने बताया यूनिट है पात्र गृहस्थी के 9 सदस्य जिसमें 28 किलो देते हैं जबकि 45 किलो ने राशन मिलना चाहिए ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ने बताया टीम द्वारा धांधली की गई है।

 जिलाधिकारी से मिलकर दोबारा जांच करने की मांग करेंगे *कोटेदार राम जीत ने बताया* जांच करने आए अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से बयान लिए सभी ने हर महीने राशन मिलने की बात कही और सही राशन मिलने की भी बात कही ग्राम प्रधान द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है।