रेलवे रोड निर्माण के मानकों पर भड़के व्यापारी, 7 की जगह 10 फीट सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे

Jan 19, 2026 - 22:07
 0  2
रेलवे रोड निर्माण के मानकों पर भड़के व्यापारी, 7 की जगह 10 फीट सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे

रेलवे रोड निर्माण के मानकों पर भड़के व्यापारी, 7 की जगह 10 फीट सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे।

फर्रुखाबाद । शहर के रेलवे रोड पर निर्माण कार्य शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को सड़क निर्माण के मानकों से नाराज बड़ी संख्या में व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों ने मौके पर टेंट लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 'मानक बताओ, रोड बनाओ' की मांग की। क्या है पूरा मामला? व्यापारियों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही सड़क की चौड़ाई केवल 7 फीट रखी गई है, जबकि इसे 10 फीट होना चाहिए।

व्यापारियों के अनुसार, तीन वर्ष पूर्व जब नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, तो उनकी दुकानों और मकानों में तोड़फोड़ की गई थी। उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि शहर का 'मॉडल रोड' बनाया जाएगा, जिसमें 10 फीट चौड़ी सड़क और फुटपाथ शामिल होंगे। 'मॉडल रोड' के नाम पर धोखा प्रदर्शनकारियों ने बताया कि तीन साल तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। अब जब दो दिन पहले निर्माण कार्य के लिए पूजन हुआ, तो पता चला कि सड़क केवल 7 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। इस पर नाराजगी जताते हुए महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने कहा, "जब बात मॉडल रोड की हुई थी, तो अब मानकों में बदलाव क्यों? नगर पालिका पहले मॉडल की परिभाषा बताए।" सहमति नहीं बनी तो जारी रहेगा धरना व्यापार मंडल के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने याद दिलाया कि तीन साल पहले हुई तोड़फोड़ के दौरान सदमे से एक व्यापारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत भी हो गई थी। उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारियों को 10 फीट की सड़क और अलग से नाली चाहिए। यदि प्रशासन इस पर सहमत नहीं होता है, तो उनका धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।