आढ़ती ने घेरा उधार का चावल लदा ट्रक, पुलिस ने किया सीज
आढ़ती ने घेरा उधार का चावल लदा ट्रक, पुलिस ने किया सीज
कायमगंज/फर्रुखाबाद। बकाया रुपयों की वसूली को लेकर मंगलवार को मंडी समिति परिसर में उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया, जब एक आढ़ती ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बदायूं के व्यापारी का चावल लदा ट्रक पकड़ लिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक की जांच की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। ट्रक पर लाखों का चालान भी बकाया मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे सीज कर दिया। नवाबगंज निवासी अरविंद्र पाल गल्ला आढ़ती हैं और भाकियू टिकैत से जुड़े हैं। उनका आरोप है कि बदायूं के उसावां निवासी एक व्यक्ति पर उनके गल्ला बिक्री के 10 लाख 25 हजार रुपये बकाया हैं। 16 महीने से तगादा करने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ। मंगलवार को उन्हें पता चला कि उसी व्यापारी का चावल लदा ट्रक शिवाला रोड से मंडी समिति में गेट पास के लिए आया है। आढ़ती अरविंद पाल ने भाकियू जिलाध्यक्ष अजय कटियार और करीब 50 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ मंडी समिति पहुंचकर मोर्चा खोल दिया। मंडी चौकी पुलिस को तहरीर देकर ट्रक कब्जे में लेने की गुहार लगाई गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोका तो वहां चालक राशिद अली निवासी बरेली मिला। पुलिस की जांच में ट्रक संदिग्ध पाया गया। ट्रक की अगली नंबर प्लेट पर ग्रीस पोती गई थी और पिछली प्लेट टूटी थी ताकि नंबर न पढ़ा जा सके। जब पुलिस ने चेचिस नंबर से ऑनलाइन रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि ट्रक पर 5 लाख 12 हजार 850 रुपये का ई चालान बकाया है। ट्रक मालिक के नाम को लेकर भी चालक के बयान और ऑनलाइन रिकॉर्ड में भिन्नता पाई गई। चालक मौके पर ट्रक के वैध दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। मंडी चौकी प्रभारी बलबीर सिंह व्यापारी की तहरीर पर दोनों पक्षों को आमने-सामने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। ट्रक पर लाखों का ई-चालान बकाया है और प्रपत्र भी पूर्ण नहीं मिले, इसलिए ट्रक को सीज कर मंडी में खड़ा करा दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।