सी. पी. स्कूल में कक्षा 11 और कक्षा 9 के लिए मैनेजमेंट और अभिभावक मीटिंग 2026 का हुआ आयोजन
सी. पी. स्कूल में कक्षा 11 और कक्षा 9 के लिए मैनेजमेंट और अभिभावक मीटिंग 2026 का हुआ आयोजन
रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता
कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज के प्रतिष्ठित सी. पी. विद्या निकेतन स्कूल सभागार में मैनेजमेंट और अभिभावकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सी. पी. ग्रुप्स आफ स्कूल की निदेशिका ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया। मीटिंग की शुरुआत सम्मानित अभिभावकों के स्वागत सत्कार से हुई। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य आर. के. बाजपेई ने मुख्य अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करके हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रगति और विकास के लिए अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन के बीच सहयोग और समन्वय को मजबूत करना है। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा अभिभावकों के स्वागत हेतु स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सभागार में उपस्थित सम्मानित अभिभावकों को भावविभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशिका डॉ मिथलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति सहयोग एवं दायित्व निभाने की सलाह दी। इसके अलावा कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देने और उन्हें अतिरिक्त सहायता, सहयोग प्रदान करने की योजना को साझा किया। बैठक में छात्रों के अनुशासन, व्यवहार, संस्कार और सकारात्मक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रबंधन ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए कार्यक्रमों और गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें कौशल विकास और रचनात्मक शिक्षा पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए छात्रों का सर्वांगीण विकास करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।
समारोह का समापन उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को हृदय से आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सुअवसर पर, एस. के. बाजपेई, पंकज शुक्ला, हरीश पचौरी, आदि समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।