Farrukhabad News : रोडवेज बस के अंदर पार्सल में अबैध असलाह सप्लाई
Farrukhabad News : रोडवेज बस के अंदर पार्सल में अबैध असलाह सप्लाई
रोडवेज की बस के अंदर पार्सल के भीतर मिले अबैध असलाह। चालक परिचालक सहित तीन हिरासत में
फर्रुखाबाद /राजेपुर। रोडबेज बस के भीतर से मिले पार्सल में पुलिस को अवैध असलह मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने रोडवेज व उसके चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया।चालक और परिचालक से एसओजी ने भी पूछताछ की मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई डिपो की बस दिल्ली के लिए आ रही थी पुलिस को सूचना मिली की बस के भीतर अवैध असलहा आ रहे हैं राजेपुर थाना पुलिस ने बस की घेराबंदी कर डबरी पर रोक लिया पुलिस ने रोडवेज बस से एक पार्सल बरामद किया।पार्सल में पुलिस को अवैध असलह मिले असलहे मिलने के बाद पुलिस रोडवेज के दो चालक व परिचालक साथ ही बस को भी थाने ले आयी।
बस की सवारियों को भी दूसरी गाड़ी से भेजा गया सूचना मिलने पर एआरएम हरदोई भुवनेश कुमार,एआरएम फरुखाबाद राजेश कुमार थाना राजेपुर पहुंचे व हिरासत में बैठे पाली के गांव निजामपुर निवासी चालक पवनेस कुमार,कस्बा पाली निवासी चालक अजयकांत व परिचालक संदीप मिश्रा से पूछताछ की पुलिस को मूंगफली विक्रेता की तलाश सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस जब हुल्लापुर पहुंची तो एक कथित मूंगफली विक्रेता ने जनपद हरदोई थाना पाली के गांव साजनपुर निवासी परिचालक संदीप मिश्रा को पार्सल देकर फरुखाबाद पहुंचाने के लिए दिया थाना पुलिस मूंगफली विक्रेता की तलाश में हुल्लापुर चौराहे पर कई दबिश मार चुकी है।
लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।सीओ अमृतपुर संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया पार्सल से तीन तमंचे बरामद हुए हैं।पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि तमंचे रोडवेज में कैसे पहुंचे।