अवशेष कृषक बंधु अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अति शीघ्र बनवाए- उप निदेशक कृषि

Jan 2, 2026 - 10:58
 0  1
अवशेष कृषक बंधु अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अति शीघ्र बनवाए- उप निदेशक कृषि

अवशेष कृषक बंधु अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अति शीघ्र बनवाए- उप निदेशक कृषि

एटा। शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद में लगातार फार्मर रजिस्ट्री का कार्य राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कार्मिकों के द्वारा किया जा रहा है एग्री स्टेक योजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री सभी कृषकों की बनाई जानी है जिससे कि बीज, खाद, कृषि रक्षा रसायन और अन्य कृषि निवेश फसल बीमा कृषक का पहचान उसका भूमि और बैंक का लिकेज इत्यादि सुविधा प्राप्त हो सकेंगे जनपद में अब तक 191836 कृषकों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है अभी भी बहुत से किसानों की फार्मर आईडी बनाया जाना शेष है जो किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त रहे हैं उनसे अपील है कि वह कृपया अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें इसके लिए उन्हें अपना आधार जो कि अपने मोबाइल से लिंक हो लेकर जाना है जिससे ओटीपी के माध्यम से उनका फार्मर रजिस्ट्री बनाया जा सके इसमें ।

यह भी आवश्यक है कि वह फार्मर रजिस्ट्री के साथ अपना फैमिली आईडी भी पंजीकरण करा लें साथ ही साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य भी 5 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है इसमें कृषि विभाग ग्राम विकास विभाग और राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी किसानों के खेतों पर जाकर एप्प के माध्यम से फसल का विवरण ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे इस तरीके से किसानों के डाटा का digitization की प्रक्रिया लगातार चल रही है जिससे कि आगे नीतियां बनाने में सरकार को मदद मिलेगी।

 सभी किसान भाइयों से पुनः अनुरोध है कि जिन किसान भाइयों के फार्मर आईडी अभी तक नहीं बनी है वह कृपया पहल करते हुए जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फार्मर आईडी जल्द बनवा लें यह अवगत कराना है कि यदि कोई किसान फार्मर रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाएगा तो उसे कृषि विभाग से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है साथ ही साथ उसकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त भी रोकी जा सकती है इसलिए कृपया आप सभी से अनुरोध है कि जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें।