कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर महिलाओं के चेहरे खिले, अतिथियों का किया सम्मान
कड़ाके की सर्दी में कंबल पाकर महिलाओं के चेहरे खिले, अतिथियों का किया सम्मान
गरीबों की सेवा साक्षात ईश्वर की सेवा है रू डॉ0 अभिनेष शर्मा
अलीगढ़। डॉक्टर शंकर लाल शर्मा चौरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत अलीगढ़ के द्वारा कृष्णापुरी स्थित केंद्रीय कार्यालय पर विगत वर्षों की भांति जरूरतमंद, असहाय, दिव्यांग एवं विधवाओं को कंबलों का वितरण किया गया तथा जलपान कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिनेष शर्मा, विशिष्ट अतिथि महर्षि गौतम परिवार के संस्थापक एवं रुद्र पैलेस के मालिक प्रमेंद्र गौतम, संरक्षक वी डी गौड़ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षिका माया देवी एवं कुशल संचालन संरक्षक राकेश कुमार शर्मा ने किया। अतिथि के रूप में श्री श्री भगवान गौड़ ,भाजपा बूथ अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, महामंत्री श्रीमती बेबी रानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर प्रभात कुमार ,उपाध्यक्ष इंजीनियर आकाश, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, लक्ष्य गौड़ एवं साक्षी पंडित का पगड़ी पहना कर, बैज लगाकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत व सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की साक्षात सेवा है हम सबको जरूर बंदों की समय-समय पर हर प्रकार से सेवा करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रर्मेंद्र गौतम ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी।अध्यक्षता करते हुए संरश्रिका माया देवी ने बताया कि संस्था गरीबों को डोर टू डोर विगत वर्षों से मदद करती आ रही है। संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने धन्यवाद सहित सभी का आभार व्यक्त किया। -------