Farrukhabad News : चौक से रेलवे स्टेशन तक बनेगी 1.97 करोड़ से मॉडल रोड, 3 महीने में पूरा होगा काम
चौक से रेलवे स्टेशन तक बनेगी 1.97 करोड़ से मॉडल रोड, 3 महीने में पूरा होगा काम
फर्रुखाबाद । सड़क चौड़ीकरण: फर्रुखाबाद में चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तिराहे तक सड़क का चौड़ीकरण (Widening) किया जाएगा। नगर पालिका इस रोड को 'मॉडल रोड' की तरह विकसित करेगी। समय सीमा: इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 3 महीने का समय निर्धारित किया गया है। अनुमानित लागत: इस परियोजना की अनुमानित लागत 1 करोड़ 97 लाख 93 हजार रुपये है। टेंडर जारी: नगर पालिका परिषद ने 16 दिसंबर को रेलवे रोड निर्माण के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। बिजली के खंभे शिफ्ट: सड़क निर्माण में बाधा न आए, इसके लिए विद्युत विभाग ने पहले ही बिजली के पोल और बंच केबल शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया है।
विरोध प्रदर्शन और आश्वासन: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के नेतृत्व में 26 जुलाई 2025 को चौक पर धरना दिया गया था। अधिकारियों (ईओ और अधिशासी अभियंता) द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद अब यह काम शुरू हो रहा है। अधिकारियों का कथन: ईओ नगर पालिका विनोद कुमार ने पुष्टि की है कि मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वहीं, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने व्यापारियों के सहयोग के लिए आभार जताया है।