Kasganj news मिशन शक्ति फेस-5 के तहत अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हॉउस में थाना प्रभारी ने महिलाओं-युवतियों को बताए उनकी सुरक्षा के हेल्पलाइन नंबर

Dec 19, 2025 - 17:55
 0  2
Kasganj news मिशन शक्ति फेस-5 के तहत अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हॉउस में थाना प्रभारी ने महिलाओं-युवतियों को बताए उनकी सुरक्षा के हेल्पलाइन नंबर

मिशन शक्ति फेस-5 के तहत अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हॉउस में थाना प्रभारी ने महिलाओं-युवतियों को बताए उनकी सुरक्षा के हेल्पलाइन नंबर

 कासगंज अमांपुर मिशन शक्ति फेस-5 के तहत अमांपुर कस्बे के शंकर गेस्ट हाउस में शुक्रवार को ऑपरेशन जागृति जनजागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में अभियान में साइबर हिंसा, घरेलू हिंसा और स्वस्थ रिश्तों की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी दिनेश सिंह, कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार दुबे, महिला कांस्टेबल कविता ने महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के बारे में बताया। युवाओं, बालिकाओं को युवावस्था में प्रेम प्रसंग के अंतर्गत घर से‌ भागने के मामलों में जागरूक किया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को मोहरा बनाकर लोग झूठे मुकदमे दर्ज करा देते हैं। जबकि मामले पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, नाली विवाद के होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में परिवारों में दुश्मनी बढ़ती है। साधारण अपराध को महिला तथा बालिका संबंधी अपराध में परिवर्तन करने से मामले अत्यंत गंभीर हो जाते हैं लोग ऐसा नहीं करें। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूली छात्राएं अब अपने को असुरक्षित न समझे। बहादुर बने समस्या का डटकर मुकाबला करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090,‌1813, 1076 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकती है। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरुकता संबंधी पत्रक भी वितिरण किए गए। इस दौरान थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा,कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार दुबे, एसआई राकेश यादव, एसआई मनोज यादव, एसआई परमेश्वर सिंह, एसआई जगदीश चंद्र, महिला कांस्टेबल कविता, प्रीती, नेहा, मीनू, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल उदयवीर सिंह, सुनील बाबू, जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार, पंकज कुमार, बिजेश कुमार, मोन्टी, सुशील कुमार, पंवन यादव, आकाश गुप्ता, पुष्पेंद्र आरएसएस, मुनेंद्र राजपूत, अशोक माहेश्वरी, अल्ताफ खान, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो