Kasganj news भ्रष्टाचार को लेकर किसान संगठनो का धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 17 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

Dec 16, 2025 - 19:26
 0  1
Kasganj news भ्रष्टाचार को लेकर किसान संगठनो  का धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 17 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

भ्रष्टाचार को लेकर किसान संगठनो का धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 17 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

कासगंज जनपद की तहसील पटियाली में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर मंगलवार को किसानों का आक्रोश खुलकर सामने आया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दर्जन भर किसान संगठनों से जुड़े हजारों किसानों व पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने सूबे के मुखिया को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रदीप विमल एवं नायब तहसीलदार मकेश कमार को सौंपते हए 15 दिवस के भीतर समाधान की चेतावनी दी।भारतीय किसान यूनियन हलधर द्वारा 28 अगस्त 2025 को दिए गए ज्ञापन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे किसानों में भारी रोष है और तहसील प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए। किसानों का कहना है कि राजकीय भूमि, चकमार्ग, ढाका, तालाब व देवस्थानों पर अवैध कब्जे बने हुए हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक कर बने हुए है l धरने के दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम प्रदीप विमल ने किसानों से जमीन पर बैठने को कहा, लेकिन स्वयं बैठने से मना कर दिया। इससे किसान उग्र हो गए और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख एसडीएम को भी किसानों के साथ जमीन पर बैठना पड़ा, तब जाकर किसान शांत हुए। नायब तहसीलदार मुकेश कुमार पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहे। ज्ञापन में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच, खतौनी में आधार से नाम मिसमैच बिना शुल्क सुधार, धारा 24 के आदेश के बाद कब्जा दिलाने, जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने, सिंचाई हेतु नियमित बिजली आपूर्ति, जल जीवन मिशन की लंबित पाइपलाइन, छुट्टा पशुओं से फसल सुरक्षा तथा डीएपी-यूरिया की ओवररेट बिक्री पर रोक जैसी मांगें शामिल रहीं।धरने में अरुण चौहान, विष्णु चौहान, तिरुमल सिंह, अवनीश चौहान, ओमवीर सिंह, बृजेश चौहान, अशोक राघव, सुनील यादव सहित हजारों किसान उपस्थित रहे। सुनवाई न होने की स्थिति मे किसान साथी अनिश्चित कालीन धरने को बाध्य होंगे l

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो