मार्ग चौड़ीकरण के चलते 15 से 20 दिसंबर तक रोजाना 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Dec 15, 2025 - 19:31
 0  1
मार्ग चौड़ीकरण के चलते 15 से 20 दिसंबर तक रोजाना 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

मार्ग चौड़ीकरण के चलते 15 से 20 दिसंबर तक रोजाना 6 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

कायमगंज/फर्रुखाबाद। कायमगंज से कंपिल मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत बिजली लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रस्तावित है। इस कारण 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 5 बजे तक कायमगंज क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार मार्ग चौड़ीकरण के दौरान खंभों और तारों की स्थिति में बदलाव किया जाना आवश्यक है, ताकि भविष्य में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके और बिजली व्यवस्था सुरक्षित बनी रहे।

इसी क्रम में लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते अस्थायी रूप से बिजली कटौती करनी पड़ेगी। अवर अभियंता जावेद अहमद खान ने बताया कि यह कार्य जनहित में कराया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समयावधि में होने वाली बिजली कटौती को लेकर पहले से आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें और विभाग को सहयोग प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति को पूर्ववत सुचारू कर दिया जाएगा।