Etah News : यातायात नियम उल्लंघन पर पुलिस का सख्त अभियान, 218 वाहनों का चालान

Dec 13, 2025 - 20:33
 0  0
Etah News : यातायात नियम उल्लंघन पर पुलिस का सख्त अभियान, 218 वाहनों का चालान

Etah News : यातायात नियम उल्लंघन पर पुलिस का सख्त अभियान, 218 वाहनों का चालान

एटा जनपद में यातायात जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन एवं प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की विशेष रूप से जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना हेलमेट, काली फिल्म, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट वाहन, नो पार्किंग में खड़े वाहन, डग्गामार बसों तथा मोडिफाइड साइलेंसर/वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने कुल 218 वाहनों का चालान करते हुए 2 लाख 72 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूल किया। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित हो सके।