Kasganj news मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने जीरो पॉवर्टी वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड सात दिवस के अंदर बनाने के दिये निर्देश।

Dec 12, 2025 - 18:07
 0  0
Kasganj news मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने जीरो पॉवर्टी वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड सात दिवस के अंदर बनाने के दिये निर्देश।

मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने जीरो पॉवर्टी वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड सात दिवस के अंदर बनाने के दिये निर्देश।

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जननी सुरक्षा योजना, आभा आईडी, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, एन0सी0डी0 की प्रगति एन0सी0डी0 के अंतर्गत डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल कैंसर एवं आशाओं द्वारा भरे गए सी- बैक फॉर्म की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त बैठक में समस्त अधीक्षक/प्रभावी चिकित्सा अधिकारी को अपंजीकृत चिकित्सालय एवं अपंजीकृत प्रसव केंद्रों के विरुद्ध समन्वय कर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सकों द्वारा एनआरसी में बच्चों को भर्ती न करने के कारण चेतावनी पत्र जारी करने एवं जीरो पॉवर्टी वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड सात दिवस के अंदर बनाने के दिये निर्देश। मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी एमओआईसी अपने अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजीव सक्सैना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक एवं हेल्थ कंसलटेंट एवं समस्त सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो