Etah News : जिला स्तरीय रबी किसान गोष्ठी एवं मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन

Dec 10, 2025 - 20:57
 0  41
Etah News : जिला स्तरीय रबी किसान गोष्ठी एवं मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन

जिला स्तरीय रबी किसान गोष्ठी एवं मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन

एटा। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनेश्वर मिश्र सभागार में जिला स्तरीय रबी किसान गोष्ठी एवं मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। उप कृषि निदेशक द्वारा बुके भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। साथ ही जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह एवं यूपी डासप से डॉ. आदित्य कुमार ने भी बुके प्रदान कर अतिथि का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। 

 श्री मोहर सिंह वर्मा ने विषमुक्त खेती के विषय में सुझाव दिए। केवीके आवागढ़ से डॉ. दिनेश कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग के एसएमएस जैवेश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री की महत्ता बताई। खाद्य आयुक्त महोदय ने विभागीय योजनाओं तथा मिलावट से बचाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। ब्रह्माकुमारी की बहन उषा ने स्वस्थ जीवनशैली और व्यसनमुक्ति पर प्रेरक उद्बोधन दिया।  आगरा से आईं डाइटिशियन डॉ. उपासना सिंह ने श्री अन्न (मिलेट्स) के महत्व को रेखांकित किया।  ब्रह्माकुमारी की बहन मिथिलेश ने गौधन के महत्व पर विचार रखे।  जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने मिलेट्स के प्रचार–प्रसार एवं विभागीय योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया।  कृषि विज्ञान केंद्र आवागढ़ की डॉ. नीरज सिंह ने हेल्थ बाय श्री अन्न विषय पर अपने विचार रखे।

जिला उद्यान अधिकारी श्री सुघर सिंह तथा लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्री रमेश ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के डिप्टी सीईओ डॉ. प्रभात गुप्ता ने टीकाकरण एवं विभागीय योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।  प्रगतिशील कृषक श्री दौलत राम ने नवयुवक किसानों को प्रशिक्षण हेतु भेजे जाने की आवश्यकता पर सुझाव दिया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान गौधन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की, जिससे उपस्थित किसान भाव-विभोर हो उठे। कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक श्री सुमित पटेल ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दयानंद श्रीवास्तव (शिक्षा विभाग) एवं श्री अरुण यादव (बीटीएम कृषि विभाग) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री आशुतोष कुमार, श्री देवेंद्र सलाहकार, श्री पुष्पेंद्र कुमार, श्री अभिषेक चौहान, श्री अभिषेक सोलंकी, श्री संदीप राठौर, श्री ब्योमकेश राठौर, श्री अर्जुन सिंह, श्री एदल सिंह, श्री विनोद कुमार सहित कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।