एडीजी आगरा जोन ने एटा में किया वार्षिक निरीक्षण
एडीजी आगरा जोन ने एटा में किया वार्षिक निरीक्षण
एटा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने आज दिनांक 01 दिसंबर 2025 को जनपद एटा के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन का विस्तृत भ्रमण किया। पुलिस ऑफिस पहुंचने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र श्री प्रभाकर चौधरी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एडीजी का स्वागत किया। सलामी के उपरांत महोदया ने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एडीजी ने पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, जिम्नेजियम, पुलिस चिकित्सालय, सब्सिडियरी पुलिस कैंटीन, आरओ, भोजनालय, थाना साइबर क्राइम एवं आदेश कक्ष का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों सहित थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं कार्मिक गोष्ठी कर संवाद स्थापित किया और उन्हें कर्तव्यों के प्रति सजग व उत्तरदायी रहने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में जनपद के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पुलिस पेंशनर्स तथा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपद की समस्याओं एवं सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करते हुए एडीजी ने त्वरित व संवेदनशील पुलिसिंग का संदेश दिया। पुलिस लाइन में प्रशिक्षुओं के अध्ययन हेतु निर्मित नवनिर्मित अध्ययन कक्ष का भी एडीजी आगरा जोन द्वारा शुभारंभ किया गया।
निरीक्षण के क्रम में एडीजी ने थाना मिरहची का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।