बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चर्म रोग सर्दी खांसी, जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या अधिक
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चर्म रोग सर्दी खांसी, जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या अधिक।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। नगर क्षेत्र के पास गंगा कटरी के बाद प्रभावित क्षेत्र में चर्म रोग,सर्दी,खासी,जुकाम व खुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। कुल 190 मरीजों का निशुल्क उपचार व दवाईया वितरित की गई। कटरी क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा खास में जितेन्द्र गुप्ता के प्रतिष्ठान पर समर्पण सेवा समिति व सी०पी० मल्टीस्पेशिलिटी शिवर का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारम्भ प्रधान साहब खा, डॉ शिवम त्रिपाठी, जितेन्द्र गुप्ता, रामविलास, परवेज नकवी,अदील खाँ आदि ने किया। कैम्प में बुनियादपुर,कुआँ खेड़ा, दोशपुर, खजुरिया,मदनपुर, चैनी नगला सहित अनेक ग्रामों के 190 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईया दो गई।
जिसमें चर्मरोग पेट से सम्बधित, सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार सहित न्यूरो, हड्डी व नाक, कान, गला से संबंधित मरीजों की अधिकता रही इस दौरान गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा गया। जहाँ पर मेडीकल डायरेक्टर डॉ मंगल पांडेय द्धारा उपचार किया गया इस दौरान नितिन गंगवार, विमला सिंह,वीरेंद्र सिंह, गौरव पारस सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा। इस दौरान मोतिया विन्दु सवलवाई, माडा, नाखूना सहित अनेक मरीजों को 07 दिसम्बर को होने वाले लायन्स क्लब नेत्र परीक्षण में आने के लिए कहा गया।