Kasganj news अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध एसओजी व सर्विलांस टीम ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार एस पी द्वारा टीम को 25 हजार रू से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा

Nov 12, 2025 - 17:56
 0  0
Kasganj news अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध एसओजी व सर्विलांस टीम ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार एस पी द्वारा  टीम को 25 हजार रू से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा

अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध एसओजी व सर्विलांस टीम ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार एसपी कासगंज द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 25,000/- रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11.11.2025 की देर रात्रि थाना क्षेत्र ढोलना के ग्राम नरायनी के पास श्मशान घाट के कमरे में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 12 अभियुक्तों को क्रमशः 1.सत्यभान सिंह पुत्र तालेवर सिंह नि० कादरखेडा थाना व जनपद कासगंज,2. कालू उर्फ अमन पुत्र रविन्द्र सिंह नि० रतिभानपुर थाना सि०राऊ जनपद हाथरस,3.यशपाल पुत्र कुवरपाल नि० नरायनी थाना ढोलना, कासगंज,4. धनीराम पुत्र चिरंजीलाल नि० खैरपुर थाना ढोलना, कासगंज,5. सतेन्द्र यादव पुत्र गुलफान सिंह नि० निहालपुर थाना सिकन्दराराऊ, हाथरस,6. कौशल पुत्र मूलचन्द नि० हजरतनगर थाना मारहरा, एटा,7. राकेश कुमार पुत्र आराम सिंह नि० नगला भीम थाना कोतवाली कासगंज,8. चरन सिंह पुत्र नत्थू सिंह नि० खैरपुर थाना ढोलना, कासगंज,9. धर्मवीर सिंह पुत्र रुकमपाल सिंह नि० मोहनपुर थाना कोतवाली कासगज,10. ओमवीर पुत्र होडलसिंह नि० ब्रहमपुर थाना कासगंज जनपद कासगंज,11. वीरेश पुत्र श्यामबाबू नि० नरहरपुर थाना सिकन्दाराऊ, हाथरस,12. धीरज कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि० मौ० मण्डी बिलराम थाना ढोलना, कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से नकद 1,50,300/- रुपये, ताश पत्ते, 01 टार्च, 10 मोबाइल फोन, 09 मोटर साइकिलें एवं 01 कार बरामद हुयी है ।अभि0गण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना ढोलना पर मु0अ0सं0 - 470/25 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को 25,000/- रुपए के नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है एवं ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर चौकी प्रभारी मोहनपुरा को निलम्बित व चौकी प्रभारी बिलराम को लाइन हाजिर किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो