Kasganj news धनतेरस पर एसएन पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने सजाई रंगोली, जगमगाए दीपक
धनतेरस पर एसएन पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने सजाई रंगोली, जगमगाए दीपक
अमांपुर एसएन पब्लिक स्कूल में शनिवार को दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच रंगोली व दीप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विधार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर को दीपों, फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। प्रबंधक डाॅ भगवान सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को दिवाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री राम वन से जब वापस अयोध्या आए तो सभी अयोध्या वासी ने दीप जलाकर स्वागत एवं खुशियां मनाई। तब से दीपावली पर्व मनाया जाता है। प्रधानाचार्य कुलदीप यादव ने कहा कि ऐसे पर्व भारतीय संस्कृति और एकता के प्रतीक है। जो हमें प्रकाश, प्रेम और सहयोग का संदेश देते है। विद्यार्थियों पटाखा कम फोड़ ताकि पर्यावरण दूषित ना हो। डायरेक्टर पंकज राजपूत ने कहा कि दीपों का यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है।





