गंगा संरक्षण हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अवागढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गंगा संरक्षण हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अवागढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एटा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अवागढ़, एटा में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में गंगा संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद और नदी संरक्षण पर ज्ञानवर्धक चर्चा की गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने गंगा नदी में मुंडन के बाल विसर्जन, घरेलू अपशिष्ट सामग्री फेंकना, औद्योगिक प्रदूषण और एटा की ईशन नदी पर हो रहे अतिक्रमण जैसे गंभीर विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस नाटक में राधिका, गुलशन, नैना, वंदना, भूमिका, कविता, पलक, रागिनी और छाया ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान ACMO डॉ. सुधीर कुमार ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया। वहीं, नमामि गंगे परियोजना से जुड़े डीपीओ आर्यन गौड़ ने गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), ईटीपी (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट), डब्ल्यूटीपी (वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट) और एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी सहित शिक्षिकाएं प्रियंका उपाध्याय, तनुजा सिंह, रचना, रूपवती एवं मीना यादव भी उपस्थित रहीं।





