Etah News : खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिलावटी सरसों का तेल जब्त

Oct 13, 2025 - 21:47
 0  27
Etah News : खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिलावटी सरसों का तेल जब्त

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, मिलावटी सरसों का तेल जब्त

एटा । जिलाधिकारी और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर जिले में मिलावटखोरी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) चमन लाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक दिनेश भारती, रामवीर सिंह एवं विवल कुमार की टीम ने राजा का रामपुर क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा। इस दौरान उमंग गुप्ता के यहां से करीब 340 लीटर मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया गया।

मौके से सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इसी क्रम में सत्यपाल नगला प्रेमी (एटा क्षेत्र) में दूध का सैंपल भी एकत्र किया गया। संबंधित दुकानदारों को नियमानुसार कार्रवाई की सूचना दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।