Kasganj news जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्तों को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्तों को सोरों पुलिस ने किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 10.10.2025 की देर रात्रि जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्तगण 1.रजत पुत्र प्रेमपाल नि0 इनायती थाना ढोलना जिला कासगंज 2.रितिक पुत्र प्रेमपाल नि0 इनायती थाना ढोलना जिला कासगंज 3.पप्पू पुत्र विजेन्द्र सिंह नि0 नगरिया जाहर थाना दादौ जिला अलीगढ 4.अंशु पुत्र भगवान सिंह नि0 नगला लोधी थाना व जिला कासगंज 5.आशाराम पुत्र हरी सिंह नि0 विरौची थाना सोरो जिला कासगंज 6.मुजीम पुत्र हफीस नि0 मौ0 नेहरु नगर सिढपुरा थाना सिंढपुरा,कासगंज 7.राशिद पुत्र छोटे खाँ नि0 वाहे थाना दादौ जिला अलीगढ 8.किशन पुत्र दिवेश नि0 नाह का नगला थाना दादौ जिला अलीगढ को कस्बा सोरों स्थित मेला ग्राउण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0गण के कब्जे से 24100/- रुपये नकद व 52 ताश पत्ता बरामद हुए हैं । इस सम्बन्ध में थाना सोरों पर मु0अ0स0 527/25 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है ।





