मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “ड्राइविंग माय ड्रीम्स” मेगा इवेंट आयोजित
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “ड्राइविंग माय ड्रीम्स” मेगा इवेंट आयोजित
एटा। महिला एवं बाल विकास विभाग उ0प्र0 द्वारा संचालित मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज (5.0) के अंतर्गत दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को जनपद एटा स्थित आर0टी0ओ0 कार्यालय में “ड्राइविंग माय ड्रीम्स” (मेगा इवेंट) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह के निर्देशानुसार हब फॉर इन्पावरमेंट ऑफ वूमेन (HEW) की टीम द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना तथा उन्हें यातायात के लिए पुरुषों पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बनाना था।
कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें नवीन जीवन कौशल विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ए0आर0टी0ओ0 सतेन्द्र कुमार ने बालिकाओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हर महिला को ड्राइविंग अवश्य आनी चाहिए, क्योंकि यह आत्मनिर्भरता और सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह ने महिला कल्याण विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से साझा की, ताकि महिलाएँ एवं बालिकाएँ अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर हब फॉर इन्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम से अंकिता सक्सैना (डी0एम0सी0), पूजा मिश्रा (जेंडर स्पेशलिस्ट) एवं रामवीर सिंह (केस वर्कर) भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।





