एटा में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ोसी के घर से बरामद, इलाके में सनसनी
एटा में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ोसी के घर से बरामद, इलाके में सनसनी
एटा जिले के थाना मलावन क्षेत्र के ताल मोहल्ला में उस समय हड़कंप मच गया जब लापता व्यक्ति का शव उसके पड़ोसी के घर से एक बंद बक्से में बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय जाहिर सिंह कल शाम से लापता थे। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गांव के ही निवासी विशाल पर शक जताया। इसके बाद जब परिजन विशाल के घर पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। पुलिस को सूचना देने के बाद SSP एटा श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब विशाल के घर का ताला तोड़ा और तलाशी ली, तो एक बक्से में कपड़ों के नीचे जाहिर सिंह का शव मिला।
बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल, मृतक के भाई का दोस्त था और घटना के बाद अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। SSP श्याम नारायण सिंह ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरा क्षेत्र इस सनसनीखेज वारदात से स्तब्ध है और गांव में दहशत का माहौल है।





