कासगंज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी प्रणय सिंहएवं मुख्य चिकित्साधिकारी,डा० राजीव अग्रवाल द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।

Sep 18, 2025 - 12:00
 0  1
कासगंज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी प्रणय सिंहएवं मुख्य चिकित्साधिकारी,डा० राजीव अग्रवाल द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।

जनपद कासगंज में हुआ ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ। जिला अस्पताल में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन देखा गया। 02 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर और 16 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रीय पोषण माह जिला संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी प्रणय सिंहएवं मुख्य चिकित्साधिकारी, कासगंज डा० राजीव अग्रवाल द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। गाँव-गाँव पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवाएँ, हर दिन लगेंगे शिविर, स्वस्थ जीवनशैली और पोषण सुधार को जनांदोलन बनाने का आह्वान कासगंज: आज जिला संयुक्त चिकित्सालय से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उनका लाइव संबोधन जनसमूह ने उत्साह के साथ सुना।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह अभियान नारी शक्ति को केंद्र में रखकर शुरू किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकसित भारत के चार स्तंभों में नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब तभी सशक्त होंगे जब हर महिला स्वस्थ होगी और हर बच्चा पोषित होगा। प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाने, जीवनशैली में सुधार लाने और सामूहिक भागीदारी से विकसित भारत अभियान में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए है। जब हमारी महिलाएँ स्वस्थ होंगी तभी परिवार सशक्त होंगे और राष्ट्र समृद्ध होगा। जिला संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी महोदय कासगंज श्री प्रणय सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, कासगंज डा० राजीव अग्रवाल द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद कासगंज में सुश्री पूनम बजाज जी, प्रदेश मंत्री / जिला प्रभारी द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही सेवा पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आम जन-मानस को गैर संक्रामक रोग (एन०सी०डी०) स्क्रीनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, गर्भावस्था देखभाल (ए०एन०सी०) एवं मातृ शिशु संरक्षण (एम०सी०पी०) कार्ड, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ए०बी० एवं पी०एम०जे०ए०वाई०), किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ए०बी०डी०एम०) आभा आई०डी०, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, टी०बी० स्क्रीनिंग, लेप्रोसी कार्यक्रम, आयुष सेवाएं प्रदान की गयीं। परिवार कल्याण 31 मरीज, किशोर स्वास्थ्य 27 मरीज, गर्भवती महिलाओं की जाँच-22, टीकाकरण -25, बुखार 89, टी०बी० स्क्रीनिंग -06, आयुष्मान कार्ड -5, होम्योपैथिक 72, आयुर्वेदे 77, नेत्र रोग परीक्षण-45, बी0पी0-201 कुल 600 मरीजों की स्क्रीनिंग व उपचार किया गया। 8वें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पूरे जनपद में व्यापक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस दौरान कुपोषण और एनीमिया नियंत्रण हेतु विशेष पोषण शिविर लगाए जाएंगे तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए पोषण मेले एवं जागरूकता कार्यक्रम होंगे। स्थानीय व पारंपरिक खाद्य पदार्थों तथा मोटे अनाज (मिलेट्स) के उपयोग को बढ़ावा देने के साथ लोगों को चीनी और तेल की खपत कम करने तथा मोटापा रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्कूलों, पंचायतों और सामुदायिक स्थलों पर जनभागीदारी अभियान चलाकर पोषण संकल्प, अन्नप्राशन समारोह और संतुलित आहार प्रदर्शन किए जाएंगे। साथ ही, लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत कर निरंतर निगरानी की जाएगी, ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन्हें मिल सके। स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सामुदायिक संगठनों की मदद से अभियान में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह अभियान केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त नेतृत्व में चलाया जा रहा है। पूरे देश में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे और सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन विशेष शिविर लगेंगे। जनपद के स्वास्थ्य शिविरों में स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, दंत चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य जैसी विशेषज्ञ सेवाएँ भी उपलब्ध होंगी। आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह और माई भारत के स्वयंसेवक गाँव-गाँव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन समारोह, संतुलित आहार प्रदर्शन और मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि हर नागरिक को इस अभियान को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान, पोषण सुधार और जीवनशैली में बदलाव जैसे संकल्पों को जनांदोलन बनाने पर बल दिया। प्रभारी मंत्री व सांसद ने लोगों से अपील की कि वे अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के स्वास्थ्य और सम्मान को सर्वाेपरि मानते हुए इस अभियान को सफल बनाएं। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी कासगंज श्री प्रणय सिंह, श्री नीरज शर्मा, जिलाध्यक्ष (भारतीय जनता पार्टी), श्री देवेन्द्र सिंह, सदर विधायक, श्री हरिओम वर्मा, अमॉपुर विधायक, श्रीमती रत्नेश कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती मीना महेश्वरी, नगरपालिका चेयरमैन, श्री राजवीर भल्ला जी, जिला महामंत्री, श्री महेन्द्र सिंह राना, सदस्य पिछड़ा वर्ग, डा० संजीव श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० मनोज शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० बीला रानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री पवन कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्री के०पी० सिंह, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबन्धक, श्रीमती सुशीला यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो