Etah News : ऑपरेशन जागृति–5.0 का जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

Dec 13, 2025 - 20:35
 0  0
Etah News : ऑपरेशन जागृति–5.0 का जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

Etah News : ऑपरेशन जागृति–5.0 का जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

एटा। जनपद एटा में ऑपरेशन जागृति–5.0 के अंतर्गत जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश, क्षेत्राधिकारी सकीट कीर्तिका एवं वन स्टॉप सेंटर अधिकारी जागृति भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यूनिसेफ प्रतिनिधि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत राज विभाग के अधिकारी, समस्त थानों के प्रभारी, महिला हेल्प डेस्क, चाइल्ड वेलफेयर पुलिस ऑफिसर एवं ऑपरेशन जागृति टीम के सदस्य मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन जागृति–5.0 का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों के आपसी प्रेम प्रसंग के कारण घर से भागने की घटनाओं की रोकथाम करना है।

उन्होंने किशोरावस्था को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए अभिभावकों व शिक्षकों से बच्चों के व्यवहार में आने वाले बदलावों पर सतर्क रहने और संवाद व परामर्श को प्राथमिकता देने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2023 से प्रारंभ ऑपरेशन जागृति के तहत अब तक आगरा जोन में 80 लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया जा चुका है, जिससे महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आई है। ऑपरेशन जागृति–5.0 में नाबालिगों के एलोपमेंट से जुड़ी सामाजिक, मानसिक एवं कानूनी समस्याओं पर विशेष फोकस किया गया है। कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ प्रतिनिधि द्वारा एलोपमेंट रोकथाम हेतु “टॉकिंग पॉइंट्स मॉड्यूल” पर प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा जागरूकता से संबंधित दो लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया।

अधिकारियों ने निर्देश दिए कि ऑपरेशन जागृति–5.0 के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों एवं कोचिंग संस्थानों में नियमित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा महिला, बाल एवं साइबर हेल्पलाइन की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए। कार्यक्रम के समापन पर अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए ऑपरेशन जागृति–5.0 को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का आह्वान किया।