Kasganj news यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर किए गए 292 वाहनों के चालान एवं अधिरोपित किया गया 449400.00 शमन शुल्क
यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर किए गए 292 वाहनों के चालान एवं अधिरोपित किया गया 449400.00 शमन शुल्क ।
कासगंज यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु दिनांक 11.12 .2025 से 31.12. 2025 चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा का निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस कासगंज द्वारा आज दिनांक 13.12.2025 को हजारा नहर पुल एवं नदरई तिराहा और सौरभ ढाबा एटा रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तीव्र गति में वाहन चलाने पर 09, शराब पीकर वाहन चलाने पर 01, विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर 11, सीट बेल्ट ना लगाने पर 13, हेलमेट ना लगाने पर 189, दो पहिया वाहन पर तीन या तीन से अधिक सवारी बिठाने पर 19,मालवाहक वाहनों पर सवारियों के परिवहन के विरुद्ध 05, सवारी वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी ले जाने पर 11, अनाधिकृत पार्किंग करने पर 28, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 04, अनावश्यक चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 वाहनों के चालान कुल 03 वाहन सीज व 217 वाहन चालकों के चालान किया गये एवं 449400.00 रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया ।