Farrukhabad News: गल्ला व्यापारी जहरखुरानी गिरोह का शिकार, दो लाख व मोबाइल लेकर फरार

Dec 13, 2025 - 20:30
 0  0
Farrukhabad News:  गल्ला व्यापारी जहरखुरानी गिरोह का शिकार, दो लाख व मोबाइल लेकर फरार

Farrukhabad News: गल्ला व्यापारी जहरखुरानी गिरोह का शिकार, दो लाख व मोबाइल लेकर फरार

कायमगंज/फर्रुखाबाद। जहरखुरानी गिरोह का शिकार बने एक युवक से दो लाख रुपये नकद और मोबाइल लूट लिए गए। पीड़ित को बेहोशी की हालत में स्टेशन परिसर से बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है। जनपद कासगंज के थाना पटियाली क्षेत्र के गांव नगला खगू निवासी सत्यवीर शुक्रवार शाम सात बजे वाली ट्रेन से क्षेत्र के गांव उलियापुर स्थित अपनी ससुराल आ रहे थे। उन्होंने ससुराल पक्ष को फोन कर स्टेशन से रिसीव करने की सूचना भी दी थी। निर्धारित समय पर ससुराल वाले स्टेशन पहुंचे, लेकिन सत्यवीर वहां नहीं मिले। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा। देर रात परिजन दोबारा स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन के मुख्य गेट पर रेलिंग के पास सत्यवीर बेहोशी की हालत में पड़े मिले।

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार सत्यवीर गल्ले का काम करते हैं और उनके पास दो लाख रुपये नकद थे। सत्यवीर ने बताया कि सहाबर तक वह पूरी तरह ठीक थे, इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि जहरखुरानी गिरोह ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ वारदात को अंजाम दिया और नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।