Kasganj news अमाँपुर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 307 परीक्षार्थी
अमांपुर में नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह।
अमांपुर मक्खन लाल इंटर कालेज में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए 407 मे से 307 परीक्षार्थी हुए शामिल।
अमांपुर। कस्बा के मक्खन लाल इंटर कालेज में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा देने को शनिवार को कोहरा और ठंड के बाद भी परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। निर्धारित समय से पूर्व ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। परीक्षा में 407 में से 307 परीक्षार्थी शामिल हुए। 100 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांति व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी दिनेश सिंह, कस्बा इंचार्ज राजभूषण सिंह, एसआई राकेश यादव, एसआई परमेश्वर सिंह, एसआई मनोज यादव, एसआई मनोज शर्मा, एसआई जगदीश सिंह मय पुलिस बल के तैनात रहे।