शिकोहाबाद मंडी समिति में कालाबाजारी का आरोप: भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन
शिकोहाबाद मंडी समिति में कालाबाजारी का आरोप: भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन
शिकोहाबाद किसान देश का अन्नदाता है इसलिए किसानों के सम्मान के लिये भारतीय किसान यूनियन भानु उनके हक की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।
दिनांक 11.12.2025 को भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के मुख्य संरक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में एक पंचायत नवीन सरसी मण्डी शिकोहाबाद में हुयी जो मण्डी समिति में तैनात अधिकारी SMI जो कि किसानों की फसलों को न ख़रीदकर मण्डी आढ़तियों के माध्यम से काला बाजारी कर रहे थे। जिसे सम्बन्ध में SMI से वार्ता करने चाही लेकिन उक्त अधिकारी ने किसानों की बात को नहीं सुनना चाहा और अपने स्थान पर किसी वन्दू यादव नाम के व्यक्ति को भेज दिया जिसने किसानों व किसान नेताओं से साथ बदतमीज़ी की और कहा कि ऐसी किसान यूनियन को ऐसी ही चलेगी। यह सुन जिलाध्यक्ष किसानों व किसान नेताओं द्वारा पंचायत को धरना-प्रदर्शन में बदल दिया गया।
मौके पर किसान एकत्रित होने लगे और करीब तीन घण्टे बाद तहसील प्रशासन से कीर्ति चौधरी तहसीलदार महोदया आये तो उन्होंने सभी समस्याओं को सुना और SMI से एकान्त में बात की और वहाँ से बिना जवाब दिये वहाँ उपस्थित रहे। तो वहाँ ऐलान हुआ कि मण्डी समिति द्वारा जो हो रही काला बाजारी – मण्डी समिति व तैनात SMI व कुछ आढ़तिया व तहसील प्रशासन को मिलीभगत / सांठ-गांठ से मण्डी में किसानों का शोषण हो रहा है। करीब 05 घण्टे बाद जिला विपणन अधिकारी की उपस्थिति में करीब 1000 बोरी चावल/धान की काला-बाजारी की जाँच करने का भरोसा दिलाया। और कहा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल किसानों का ही वजन कराया जायेगा। तथा किसानों को बिना वजह परेशानी नहीं पैदा जायेगा।
उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद के ठोस आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। धरना-प्रदर्शन देने वालों में – ओमवीर सिंह, आशु यादव, ज़वीर, अजय, राम, विवेक, गौतम, रमेश, जितेन्द्र, आकाश, मुग़ल, अनुज, समेत, लवदीप व मानन महलवाल व बेकोली किसान व पदाधिकारी उपस्थित रहे।