Farrukhabad News : कायमगंज रेलवे स्टेशन को मिलेगी बड़ी सौगात, लाइटिंग, प्लेटफॉर्म विस्तार और मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी

Dec 13, 2025 - 20:32
 0  5
Farrukhabad News :  कायमगंज रेलवे स्टेशन को मिलेगी बड़ी सौगात, लाइटिंग, प्लेटफॉर्म विस्तार और मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी

Farrukhabad News : कायमगंज रेलवे स्टेशन को मिलेगी बड़ी सौगात, लाइटिंग, प्लेटफॉर्म विस्तार और मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी

फर्रुखाबाद। जनपद के कायमगंज रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। कुछ दिन पूर्व फर्रुखाबाद के माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत के नई दिल्ली स्थित फिरोजशाह रोड आवास पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री आदेश अग्निहोत्री एवं संरक्षक श्री शंभू शरण अग्रवाल द्वारा कायमगंज में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव का विषय उठाया गया था। इस पर सांसद श्री राजपूत ने गंभीरता दिखाते हुए स्वयं पत्र टाइप कराकर माननीय रेल मंत्री को प्रेषित किया। इसी क्रम में आज कायमगंज रेलवे स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सीनियर डिवीजन इंजीनियर श्री अमित शर्मा एवं ठेकेदार श्री पांडे जी द्वारा सर्वे किया गया।

सर्वे के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में संरक्षक श्री शंभू शरण अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप रस्तोगी, जिला संगठन मंत्री श्री नीरज राठौर, जिला संगठन मंत्री श्री मृदुल अग्रवाल, कायमगंज नगर अध्यक्ष श्री अखिलेश शर्मा एवं महामंत्री श्री अरुण सक्सेना उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन इंजीनियर श्री अमित शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। विचार-विमर्श के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कायमगंज रेलवे स्टेशन को पूरी तरह रोशन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनें आसानी से ठहर सकें और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने यह भी बताया कि गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कायमगंज रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। स्टेशन का नवीनीकरण कर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, निकट भविष्य में लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी आदेश जारी होने की संभावना जताई गई है।