सोलर पम्प बुकिंग की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, किसानों से आवेदन करने की अपील

Dec 12, 2025 - 20:36
 0  5
सोलर पम्प बुकिंग की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, किसानों से आवेदन करने की अपील

सोलर पम्प बुकिंग की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, किसानों से आवेदन करने की अपील

एटा। उप कृषि निदेशक सुमित पटेल ने जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत सोलर पम्प की बुकिंग की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प बुकिंग के लिए किसान को विभागीय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध “पीएम कुसुम योजनान्तर्गत सोलर पंप हेतु बुकिंग के लिए क्लिक करें” लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन बुकिंग के साथ किसानों को **रु. 5000/-** टोकन मनी के रूप में पोर्टल पर जमा करनी होगी। पोर्टल पर जनपदवार 2 एचपी एवं 3 एचपी सोलर पम्प का संयुक्त लक्ष्य प्रदर्शित होगा, जिसमें से किसान अपनी जरूरत के अनुसार क्षमता का चयन कर सकते हैं।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि सोलर पम्प हेतु बोरिंग की शर्तें भी निर्धारित की गई हैं—2 एचपी के लिए 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच, तथा 7.5 एवं 10 एचपी के लिए 8 इंच बोरिंग अनिवार्य है। जनपद में सोलर पम्प का क्षमतावार कुल लक्ष्य **281** निर्धारित किया गया है, जिसमें 2/3 एचपी के 38, 5 एचपी के 99, 7.5 एचपी के 88 तथा 10 एचपी के 56 पम्प शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बुकिंग के उपरांत किसानों का चयन **ई-लाटरी प्रणाली** से किया जाएगा। सुमित पटेल ने किसानों से आग्रह किया कि वे अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 से पूर्व अपनी बुकिंग अवश्य पूरी कर लें।