Kasganj news अमांपुर थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 05 शिकायतों में 02 का मौके पर किया निस्तारण
अमांपुर थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की समस्याएं। अमांपुर थाना समाधान दिवस में पहुंची 5 शिकायतों में 2 निस्तारित
कासगंज अमांपुर थाना कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार सहावर धनवान सिंह, थाना प्रभारी दिनेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सहावर धनवान सिंह, राजस्व निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह, पंकज कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल राजेश यादव ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। थाना दिवस में 5 फरियादी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जिनमें 2 लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। समस्याएं राजस्व से संबंधित रहीं। नायब तहसीलदार धनवान सिंह ने अधिनस्थों को शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी दिनेश सिंह, कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार दुबे, एसआई राकेश यादव, लेखपाल सोवेन्द्र बाबू, लेखपाल पंकज सक्सेना, नरेंद्र प्रताप, रश्मि, अनुराधा, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।