अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

Sep 16, 2023 - 18:38
Sep 17, 2023 - 14:40
 0  23
अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध  गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तगण को  किया गया गिरफ्तार।
Follow:

पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व में दिनांक 15.09.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गणेशपुर बाईपास पर धान के खेत के पास से जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 3320 /- रूपये नकद एवं 52 ताश पत्ता बरामद किये गये, जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 283/2023 धारा 13 जी सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- • जाफर हुसैन पुत्र जाबिर हुसैन निवासी मौ0 बाग गणेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज • इसरार अब्बासी पुत्र जहूर अब्बासी निवासी उपरोक्त • सगीर पुत्र शकील निवासी उपरोक्त • इमरान पुत्र अजीज निवासी उपरोक्त बरामदगी का विवरण- • कुल 3320/- रूपये नकद • 52 ताश पत्ता पुलिस टीम- • प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो