नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक सम्पन्न

Aug 12, 2025 - 20:55
 0  1
नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक सम्पन्न

नागरिक सुरक्षा कोर की स्थापना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक सम्पन्न

एटा । जनपद एटा में नागरिक सुरक्षा कोर (Civil Defence Corps) की स्थापना एवं इसके प्रभावी संचालन के उद्देश्य से आज कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर का गठन आपातकालीन परिस्थितियों—जैसे प्राकृतिक आपदा, अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, महामारी, या अन्य संकट की स्थितियों—में प्रशासन को सहयोग देने और जनहानि को रोकने में अत्यंत सहायक होगा। उन्होंने बताया कि यह कोर पूरी तरह से स्वयंसेवकों पर आधारित होगा, जिन्हें प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण, उपकरण एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।

एडीएम ने नागरिक सुरक्षा कोर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस व्यवस्था से आपात स्थितियों में भीड़-नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, और बचाव कार्यों में बेहतर समन्वय संभव होगा। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से इस कोर में शामिल होकर समाज सेवा में योगदान देने की अपील की। एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर पर नागरिक सुरक्षा कोर के गठन में सहयोग करें तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि एक सशक्त एवं प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा कोर न केवल आपदाओं में बल्कि विभिन्न जनकल्याणकारी आयोजनों, मेलों और त्योहारों के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन का हाथ मजबूत करेगा। बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही जनपद एटा में एक सक्षम एवं सक्रिय नागरिक सुरक्षा कोर स्थापित होकर कार्य करना प्रारंभ करेगा। इस अवसर पर जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।