कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, बड़ी घटना टली

कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, बड़ी घटना टली
मैनपुरी (बेवर)। जनपद के बेवर क्षेत्र अंतर्गत कपिल मुनि गांव में स्थित एक मशरूम कोल्ड स्टोर में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का माना जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस व दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कोल्ड स्टोर में उस समय कुछ मजदूर सो रहे थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि सभी मजदूर सुरक्षित बचा लिए गए और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एसपी सिटी भी मौके पर तत्काल पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।*